फतेहपुर: मंदिर से कृष्ण जी की प्राचीन मूर्ति चोरी, 2004 में राधा जी की भी मूर्ति हुई थी चोरी

फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव पहुर में गुरुवार रात ठाकुरद्वारा मंदिर में चोरी हो गई। मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अन्दर विराजमान कृष्ण जी की लगभग 40 किलो वजनी प्राचीन मूर्ति चोर उठा ले गए। मंदिर के पुजारी चन्द्रशेखर दुबे सुबह छः बजे घर से चाबी लेकर मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा ताला ही नहीं है।


केवल कुंडी लगी हुई है। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो कृष्ण जी की मूर्ति गायब थी।मौके पर कपड़े व चांदी का मुकुट पड़ा था, जो चोरी नहीं हुआ। ताज्जुब की बात यह है कि यह मंदिर गांव की बस्ती के बीच में बना है और मंदिर के सामने देखरेख करने वाले का मकान है। उसी मकान के सामने चन्द्रहास दुबे सहित उनके तीन लड़के चन्द्रशेखर, विमल, जीतू सहित रात में सोये हुये थे।

पास के मैरिज हाल में शादी का एक कार्यक्रम भी चल रहा था। पुजारी ने चोरी होने की सूचना पुलिस चौकी को दी। मौके पर चौकी प्रभारी देवीदयाल वर्मा जांच करने पहुंचे। उन्होंने पुजारी चन्द्रशेखर दुबे व सर्वराकार चंद्रहास दुबे से पूछताछ की है। पूछताछ में चन्द्रहास दुबे ने अष्टधातु की मूर्ति होने की बात कही है।थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मूर्ति चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है।