कोरोना का भय: आईआईटी में टेककृति रद्द, 15 अप्रैल तक कैंपस में कोई एक्टिविटी नहीं

कानपुर में कोरोना वायरस के खौफ के चलते आईआईटी टेककृति को रद्द कर दिया गया। साथ ही 15 अप्रैल तक कैंपस में कोई भी एक्टिविटी न कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, यूनिवर्सिटी ने निर्देश जारी किए हैं कि खांसी, जुकाम से पीड़ित शिक्षक मूल्यांकन में मॉस्क और सैनिटाइजर के साथ आएं। दिक्कत ज्यादा हो तो डॉक्टर की सलाह पर काम करें। वहीं, सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च तक बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी गई है।


आईआईटी के उच्च अधिकारियों ने कहा कि वह लगातार स्वास्थ्य विभाग से संपर्क में हैं। कोरोना के भय के चलते टेक्निकल फेस्ट टेककृति को रद्द कर दिया गया। गुरुवार को बैठक के बाद यह तय हुआ। इसके अलावा आईआईटी में रह रहे लोगों के 15 अप्रैल तक विदेश जाने पर रोक लगाई है।

यूजीसी ने भी अलर्ट जारी किया है। इसके तहत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) प्रशासन ने भी अपने 11 जिलों में संबद्ध 1100 से अधिक कॉलेजों को पत्र जारी कर अलर्ट किया है।
 



विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि सभी कॉलेजों को इस गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान अल्कोहलिक सैनिटाइजर रखा जाए।

जिसका प्रयोग शिक्षक कापी जांचने, बांटने के बाद जरूर करें। परीक्षा शुरू होने या छूटने के समय अधिक भीड़ न होने दें। खांसी या छींक आते समय रुमाल, नैपकिन या हाथों का प्रयोग करें। नाक, मुंह और आंखों को कम से कम छुएं। शिक्षक इसके लिए जागरूक भी करें। कमरे के आसपास साबुन और पानी की भी व्यवस्था की जाए।

सीएसए में लगेगा एनएसएस शिविर
सीएसए में शुक्रवार से एनएसएस शिविर लगेगा। कोरोना के भय के बावजूद अधिकारियों का कहना है कि एनएसएस कैंप में सीमित छात्र-छात्राएं ही शामिल होंगे।
 
यूपी बोर्ड की 17 से जांची जाएंगी कापियां
कानपुर। यूपी बोर्ड की 17 मार्च से कापियां जांची जाएंगी। इसको लेकर शिक्षकों में डर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) के प्रांतीय संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाएं गैरजनपदों से आएंगी, इसमें संक्रमण की आशंका है। इसके अलावा केंद्रों पर भी साफ-सफाई और संक्रमण रोकथाम के उपाय नहीं किए गए हैं।