पहली बार यूपी टीम से खेलेंगी कानपुर की श्वेता, अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

यूपी की अंडर-19 टीम में कानपुर की श्वेता वर्मा का चयन हुआ है। जाजमऊ कैलाश विहार निवासी केमिकल इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा की 17 वर्षीय बेटी श्वेता इन दिनों जाजमऊ के रोवर्स मैदान में क्रिकेट का अभ्यास कर रही हैं। श्वेता विकेट कीपर व बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं।


श्वेता नौ साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। उनके चयन पर परिजनों और साथी खिलाड़ियों ने खुशी जताई है। श्वेता ने बताया कि जब वह कक्षा छह में थी तो गुरु हर राय स्कूल में क्रिकेट खेलती थी। पिछले पांच साल से रोवर्स मैदान में कपिल देव पांडेय से क्रिकेट सीख रही हैं।

पिता ने बढ़ाया हौसला
जुहारी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहीं श्वेता ने बताया कि जब उसने रोवर्स मैदान में क्रिकेट खेलना शुरू किया तो पिता ओम प्रकाश वर्मा ने ही किट लाकर दी थी। तभी से ठान लिया था कि उसे क्रिकेट में ही नए आयाम रचने हैं। पहली बार यूपी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला है।

श्वेता की मेहनत लाई रंग
प्रशिक्षक कपिल देव पांडेय ने बताया कि श्वेता काफी मेहनती और जुझारू है। उसकी मेहनत रंग लाई है। श्वेता के चयन पर रोवर्स मैदान के खिलाड़ियों ने भी खुशी जताई है।